6 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी
वाराणसी ज़िले के घाटों पर गन्दगी का अम्बार देखा गया है। वेसे तो एक तरफ लोग गंगा को साफ़ रखने की बात करते हैं और वहीँ दूसरी तरफ इन घाटों पर गन्दगी दिखाई पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि वेसे तो हर घाट की सफाई करी जाती है पर जिस घाट पर लोगों के शव जलाये जाते हैं वो अब भी गंदे पड़े हैं। लोगों का आरोप है कि इन घाटों की सफाई को हुए महीना बीत गया है पर अब तक किसी भी सफाई कर्मचारी को यहाँ की सफाई के लिए नहीं भेजा जा रहा है।
वहीँ गंगा सफाई के सुपरवाइजर भुवनेश्वर सिंह का कहना है कि घाट पर पूरा समय चहल-पहल होने के कारण उन्हें वहां की सफाई करने का समय नहीं मिल पा रहा है।