खबर लहरिया Blog वाराणसी जिलाधिकारी ने ज़ारी किये ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना की दवाई के लिए जगह और डॉक्टर्स के नंबर

वाराणसी जिलाधिकारी ने ज़ारी किये ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना की दवाई के लिए जगह और डॉक्टर्स के नंबर

लोगों की सुविधा के लिए वारणसी के जिला अधिकारी ने ज़ारी किये दवाइयों के डॉक्टर्स और ऑक्सीजन सिलिंडर्स खरीदने के लिए नंबर।

बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। आदेश के अनुसार जनपद वाराणसी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूथ बनाया गया है।

इसके ज़रिये लोगों को दवाइयां वितरित की जाएगी। इन केंद्रों से लोग कोरोना संक्रमण से संबंधित दवाइयां ले सकते हैं। इसके लिए चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी उनके स्थान को देखते हुए लगा दी गयी है।

यह लोग रखेंगे कार्यक्रम का ध्यान

कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप हो। इसके लिए कई अधिकारियों को निकयुक्त भी किया गया। जिनके नाम इस प्रकार हैं:-

– सफल संचालन व पर्यवेक्षणीय कार्य के लिए डॉक्टर राहुल सिंह (मोबाइल नम्बर 9918901471)। यह जिले के कुष्ठ अधिकारी हैं।
– अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए.के गुप्ता (मो0नं0 9415453302) व नोडल अधिकारी को नामित किया गया है।

इन जगहों से मिलेंगी कोरोना की दवाई

ग्रामीण क्षेत्र (ब्लॉक स्तर पर) ने दवाइयों इन जगहों पर इस समय पर मिलेंगी :-

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की जानकारी

नोडल अधिकारी श्री केसी गुप्ता (मोबाइल नंबर-9432156412)

स्त्रोत – मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी
दिनांक – 25 अप्रैल, 2021

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।