खबर लहरिया जिला वाराणसी: गाँधी शिल्प मेला लगने से वाराणसी शहर जगमगाया

वाराणसी: गाँधी शिल्प मेला लगने से वाराणसी शहर जगमगाया

जिला वाराणसी में सांस्कृति संकुल चौकाघाट पर 10 फरवरी 2021 को गाँधी शिल्प मेले का उद्घाटन किया गया। यह मेला 19 फरवरी 2021 तक चलेगा। यहाँ के लोगों का कहना है कि यहाँ पर लगभग 100 दुकानें लगी हैं और सारा सामन हाथों से बनाया गया है। इस मेले का उद्देश्य ही यही है कि देश भर के लोगों के हाथों के हुनर को यहाँ प्रदर्शित किया जा सके।

खरीदारों का कहना है कि यहाँ पर बाज़ार से ज़्यादा सस्ता सामान है जिसकी वजह से वे रोज़ कुछ न कुछ खरीदने यहाँ आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग आ रहे हैं और सामन देख रहे हैं, जिन्हें पसंद आ रहा है वो खरीद भी रहे हैं। यहाँ पर लखनऊ, अमेठी, दिल्ली, उत्तराखंड, जैसे छेत्रों से दुकानदार आये हुए हैं। यहाँ आये दुकानदारों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल उनके सामान की बिलकुल बिक्री नहीं हो पायी और साल भर पूरा धंधा चौपट रहा।

इस साल वे मेला लगने से खुश हैं कि शायद इस बार उन्हें मुनाफा होगा। पहले दिन तो लोगों की भीड़ रही लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, उनका कहना है कि खरीदार कम होते जा रहे हैं। लोग आते हैं पर सिर्फ चीज़ें देख कर चले जाते हैं, कोई ज़्यादा कुछ खरीद नहीं रहा। राजमंत्री रविंद्र जैस्वाल का कहना है कि इस मेले में काफी नई चीज़ें देखने को मिलती हैं और हाथों का हुनर भी देखने को मिलता है। दुकानदारों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने में भी यह शिल्प मेला मदद करेगा। खरीदारों के लिए भी यह मेला सौगात के रूप में आता है क्यूंकि उन्हें देश भर के विभिन्न छेत्रों में मिलने वाला सामान इसी जगह पर मिल जाता है, और कहीं दूसरी जगह जाने की ज़रुरत नहीं पड़ती।