जिला वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से आप पार्टी ने पल्लवी वर्मा को टिकट दिया है। यहां के लोग कहतें हैं कि विकास क्या है कुछ समझ में नहीं आ रहा क्योंकि जब तक चुनाव रहता है तब हर लोग आते हैं। उसके बाद तो चले जाते हैं लेकिन उनकी राय है कि इस बार वह व्यक्ति बदलेंगे और ऐसे व्यक्ति को लाएंगे जो वादा करें और वह पूरा भी करें।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : आप पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, कहा जीतें तो मुफ़्त होगी बिजली
पल्लवी वर्मा ने बताया कि राजनीति या चुनाव में आने का उनका कोई बहुत बड़ा मकसद नहीं था क्योंकि वह पहले से वह जागरूकता अभियान पर काम करती आ रही हैं। वह कहती हैं कि रोहनिया विधानसभा में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां शौचालय नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। वह इस क्षेत्र से लड़कर जीतना चाहती हैं। वह क्षेत्र को दिल्ली मॉडल की तरह बनाएंगी। जहां महिला सुरक्षित हो, युवाओं के लिए रोज़गार हो, पानी की कोई किल्लत न हो।
वहीं लोगों का कहना था कि जिसे उन लोगों ने वोट दिया था उस उम्मीद से विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ” क्या सड़क बन जाने से हम लोगों का पेट भरेगा? न रोजगार हैं ना कोई विकास है। आज तक पानी की सुविधा नहीं हुई, बेरोजगारी बढ़ गयी। बच्चे पढ़-लिख कर बैठे हैं।” वह इस बार एक अच्छी सरकार चुनेंगे जो शिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी पर काम करे।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : सपा पार्टी ने 12 उम्मीदवार किये घोषित
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)