खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: लॉकडाउन के बीच बैंक धारको के लिए लगा कैम्प, मिल रहा है पैसा

वाराणसी: लॉकडाउन के बीच बैंक धारको के लिए लगा कैम्प, मिल रहा है पैसा

वाराणसी: लॉकडाउन के बीच बैंक धारको के लिए लगा कैम्प, मिल रहा है पैसा :गांव में लगे कैंप पर भी लगा सरवन डाउन का ग्रहण वह भी नहीं मिले खाताधारकों को राहत जिला वाराणासी में जैसे कि कुछ दिनों से सभी बैंकों पर काफी लंबी लाइन में लग रहे गांवो के लोग भूखे प्यासे सुबह से खडे रहते थे जिसके कारण कि लोग काफी परेशानी दिक्कतों का सामना कर रहे थे जिसको देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज वर्मा ने सभी बैंक मित्र को गांव में कैम्प लगा कर खाता धारकों का पैसा निकाले का काम करेंगे सभी गांव में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन प्रधानमंत्री गरीब जन धन योजना के खातों से पैसा निकालने के लिए गांव में कैंप लगाने का आदेश दिया जिसकी शुरुआत दिनांक 15/4/2020 शुरू किया गया। गांव गौरा कला फरीदपुर पहाड़ियां रैमला रघुनाथपुर सलारपुर समेत कई गांव में कैंप लगाया जा रहा रहे हैं इस पैसे के निकासी के लिए बैंक मित्र के रूप में डाक विभाग के कर्मी लगाये गये अन्य बैंकों के लाभार्थी के खाते से निकासी हो रही थी लेकिन काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक से जुड़े खाता धारकों का भुगतान नहीं हो पा रहा था खाताधारक वापस निराश होकर लौट जा रहे थे वही सुबह से लाईन में लगे लोग के पैसे कही एक लोग का मिल रहा है तो किसी जगह पाच लोग का ओर सरवन डाउन की समस्या होने लगी जिससे कारण एक तरफ लंबी लाइन से परेशान तो दूसरी तरफ गांव में लगे कैंप से चिलचिलाती धूप में लोग आ कर परेशान एक तरफ तो सरकार कहती है कि घर में रहिए सुरक्षित रहिए और लाकडाउन पालन करिए दूसरी तरफ बैंकों पर बैंक धारको की लाइन लगे होने से लोग परेशान हैं और जब पैसा निकासी नहीं हो पा रही है तब लोग काफी निराश और हताश होकर घर वापस जा रहे कि सरवन डाउन चल रहा है तो नेट नहीं चल रहा है तो किसी किसी के अंगूठे नहीं लग रहा है तो कोई आधार कार्ड का मिलान नहीं हो पा रहे इन समस्याओं का भी सामना कर रहा है