जिला वाराणसी नगर क्षेत्र पत्रकारपुरम के सिकरौल का रहने वाला था एक युवक सुबह में पता चला की युवक सिर कुचल कर हुआ हत्या और परिवार में कोहराम मच गया यह घटना 20.2.2020.का है सुचना पाकर पहुँची कैट थाना के पुलिस और एस एस पी शव को कब्जे में लेकर जाच में जुटी है ।
यही परिवार वाले का कहना है कि रात को घर नहीं आये महाशिरात्रि का तैयारी कर रहे थे और रात को घर नहीं आये सुबह पता चला कि सर कुचल कर हुआ हत्या मृतकका नाम अरविन्द उर्फ़ लालू उम्र लगभग 32 वर्ष के थे सुचना पाकर पहुँची पुलिस थाना कैट के फ़ोर्स पहुंची थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सीसी टीवी के जरिये जाच पड़ताल चल रहा है तीन लोगो को हिरासत में लेकर जाच में जुटी पुलिस
घर वाले सभी लोग बहुत परेशान थे रो रहे थे बोले ये अचानक हो गया है मृतक का बेटा ने बताया की हमे कुछ पता नहीं चला जब घटना हो गया तो सुबह में पता चला की ऐसा हो गया है पता नहीं कौन है वो व्यक्ति जिसने किया वो मौके पर हमने देखा नहीं लेकिन कोई और बता रहा था
इसमेंएसएसपी प्रभाकर चौधरी का इस मामले में बताया की वह सभी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची थी उसी समय तुंरत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद इस पर कार्यवाही की जायेगी
वही दूसरी घटना सामने आया जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगाव थाना चौबेपुर के अन्तर्गत उमरहा बाजार में साय लगभग सात बजे 19.2.2020.को सड़क पार करते समय व्यक्ति का हुआ आक्सीडेंट मौके पर ही मौत हो गया सुचना पाकर पहुँची पुलिस तो शव गृह पंडित दीनदयाल में ले गए निकाशत करने के बाद पता चला कि गाँव पियरी उम्र लगभग 40.वर्ष के थे व्यक्ति का नाम आला था ।
इनके परिवार वाले का आरोप है की घर से काम पर गये थे और साम को उमरहा मे हुआ आक्सीडेंट मौके पर ही मौत हो गया युवक रोड क्रॉस कर रहे थे गाडी फोर व्हीलर थी मौके पर लोग बताये और आज थाना चौबेपुर के अन्तर्गत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और गाडी का कुछ पता नहीं चला।
और लोगो का कहना है कि परिवार का एक सहार थे जो कि चार बेटी और एक बेटा है मजदुरी का काम कर के घर चलाते थे और इनके जाने के बाद कौन बनेगा परिवार का सहारा कैसे पढ़ पाएगी बैटी कैसे होगा हाथ पिले परिवार में फैला कोहराम
थाना चौबेपुर के एसो मनोज कुमार का कहना है पुलिस कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा जैसे आगे की रिपोर्ट आयेगी उस पर कार्यवाही की जायेगी