वाराणसी जिले में 24 जून 2025 की रात लगभग 2:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से 25 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ समेत एक महिला भी घायल हो गई । परिवार के मुखिया राजकुमार पाल का कहना है कि भेड़ पालन ही उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है। वे रोज़ की तरह भेड़ों को चराने के बाद खेत के किनारे, जंगल के पास छोड़ देते थे। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे सभी भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ये भी देखें –
दोहरी त्रासदी: डूबने और आकाशीय बिजली से गई दो जानें | Chitrakoot, Banda news
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’