लव गुरु
आज का पहला सवाल, राजू कहते हैं लव गूरू जी मैं एक लड़की से प्यार करता हूं। कुछ समय पहले वो मेरे घर के पास रहती थी मेरी रिश्तेदार भी थी।
एक जाति से है लेकिन मैं भी शादीशुदा हूं। वो भी शादीशुदा है, उसका पति मेरा दोस्त है। मैने उसे प्रेपोज भी किया पर उसे समाज और रिश्तेदारों का डर है। सबको पता चलेगा तो बहुत बदनामी होगी। कुछ समय से मेरी बात भी नहीं हुई। अब वो मां बनने वाली है और अपने मम्मी के घर चली गई। अब मैं फोन करता हूं बात करने से मना कर देती है। मुझसे बात नहीं करना चाहती। मैं क्या करूं? कहीं वो मुझसे दूर न चली जाये?
राजू जी शादीशुदा होना है, इसका मतलब ये तो नहीं की दिल धड़कना बंद कर दें। दिल में किसी के लिए जगह नहीं रहे इश्क प्यार मोहब्बत।
बस थोड़ी सी समझदारी से काम दिजिए। आपको ये समझना होगा की जिससे आप प्यार कर रहे हो वो आपसे करती है या नहीं कारण जो भी हो समाज परिवार और भी कुछ हो सकता है।
आपको भी खुश रहना चाहिए उसे भूल कर अपने दोस्त की दोस्ती निभाइए हमारे देश में दोस्ती का रिश्ता सबसे बढ़ कर माना जाता है। यही सच्चा प्यार है अपने प्यार को खुश देखना।
आज का दुसरा सवाल, कविता का कहती हैं लव गूरू जी मुझे अपने सगे जिजू से प्यार हो गया है। पर अभी दीदी की शादी नहीं हुई है। घर वाले एक साल का समय मांगे हैं। ये शादी ज़बरदस्ती हो रही है। न दीदी जिजू को पसंद करती न जिजु दीदी को। बड़ी बहन है इसलिए पहले उनकी ही शादी होगी।
जिजू कहते हैं वो आ कर खुद घर वालों से बात करेंगे, साफ साफ बोल देंगे की वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। हम दोनों एक दुसरे को अपने दिल की बात बताई पश्र अब घर वाले से कैसे कहें डर लगता है, वो क्या सोचेंगे, दीदी क्या सोचेंगी। आप कुछ बताएं?
हां कविता जी कोई ग़लत नहीं किया प्यार ही तो किया और कौन सी अभी शादी हो गई थी अगर हो जाती और आप प्यार करते वो गलत होता।
अच्छा है की आप दोनों पहले ही प्यार का अहसास हुआ।
और अगर आपके जिजू घर वालों से बात करने वाले हैं तो करने दिजिए अच्छा होगा और आपकी दीदी भी उन्हें नहीं पसंद करती अपने बोला तो अच्छा होगा की उन्हें अपनी पसंद का लड़का मिले या वो अपनी बात कह पाए जो न कह पाई हो अभी तक।
डरिए मत खुल कर दीदी से बात आप करो और घर वालों से आपके जिजू।
और इस फरवरी अपने प्यार को पाने की हर कोशिश करो और हासिल करो अपना प्यार।