कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भारत में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। लेकिन लोगों के मन में अभी भी कोविड-19 के टीके को लेकर कई आशंकाएं हैं। इस वीडियो के ज़रिये हम आपकी उन्हीं आशंकाओं को दूर करने में मदद करेंगे और यह भी बताएँगे कि आप आसानी से वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे पंजीकरण करवा सकते हैं। वैक्सीन हमारे शरीर में कोविड-19 के खिलाफ इम्युनिटी विकसित करने में मदद करती है। वैक्सीन हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाती है और शरीर में एंटी बॉडी विकसित करने में मदद करती है।
18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगवाना इसलिए भी ज़रूरी है क्यूंकि कोरोना की इस दूसरी लेहेर में युवा वर्ग सबसे ज़्यादा चपेट में आ रहा है। ऐसे में युवाओं को वैक्सीन लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए । अगर टीका लगने के बाद आपको बुखार, सिर में दर्द जैसी परेशानी होती है, तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, वैक्सीन लगने से आपकी शरीर को कोई नुक्सान नहीं होगा। बस डॉक्टर द्वारा बताई दवाइयों का सेवन करें। कई डॉक्टरों का कहना है कि अगर वैक्सीन लगने के बाद भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है तो वैक्सीन कोरोना से लड़ने में शरीर को ताकत देती है और व्यक्ति आसानी से इस बीमारी से लड़ पाता है।
आप यह भी पढ़ सकते हैं : कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने की सलाह देने वाले सलाहकारो के सभी दावे भ्रामक
सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। जिसके लिए 28 अप्रैल से 18-44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आप आरोग्य सेतु ऍप या कोविन की वेबसाइट या ऍप पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों को अगर कोविड-19 का टीका लगवाना है तो उसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन करवा के टीकाकरण केंद्र में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगवाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 45 साल से अधिक आयु के लोग अब भी मौके पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं।
आरोग्य सेतु ऍप पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में ऍप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालें। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को ऍप में डालकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। इसके बाद अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र की तस्वीर अपलोड करें। इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर और तारीख चुनें। ध्यान रखिएगा कि एक आईडी से सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन हो सकता है। कोविन की वेबसाइट या ऍप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए www.cowin.gov.in या कोविन ऍप पर जाएँ। अपना मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल फ़ोन पर आए ओटीपी को ऍप में डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का विकल्प मिलेगा।
अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र की तस्वीर अपलोड करें। और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। आप कोविन पर ऍप पर एक साथ 3 और लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सबका नाम रजिस्टर करने के बाद शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें। राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड डालकर टीकाकरण केंद्र खोजें। अपनी पसंद की दिनांक और उपलब्धता को सेलेक्ट करके बुक पर क्लिक करें। बुकिंग के सफल समापन पर, आपको मोबाइल फ़ोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज को आपको टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा।