पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और कई ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए आगे भी आ रहे हैं। कुंवरपुर गाँव में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 21 जून को दिनभर लोगों की भीड़ रही। महिलाएं एवं पुरुष दोनो ही भारी मात्रा में वैक्सीन लगवाने यहाँ आ रहे थे।
यह अभियान 21 जून से शुरू हुआ है 30 जून तक चलेगा और पन्ना ज़िले के अलग अलग ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीन लगवाने आये लोगों में सभी का मानना था कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ज़रूरी है और सिर्फ यही नहीं ऐसा भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि कुछ ही हफ़्तों में कोरोना की तीसरी लहर देश में आएगी, ऐसे में ज़रूरी है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग वैक्सीन लगवाकर अपना बचाव करें।
ब्लॉक अजयगढ़ के तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति का कहना है कि कई वॉलंटियर वैक्सीनेशन जागरूकता के साथ-साथ ये भी लोगों को बता रहे हैं कि कोविड-19 से बचाव के लिए क्या करना चाहिए। इसके साथ ही केंद्र पर टीका लगा रहीं ए एन एम ने इस बात की भी जानकारी दी कि जब भी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने आते हैं वो उन्हें एक परचा भी देती हैं जिसमें वैक्सीन से जुड़े सारे सवालों के जवाब हैं।
इस वैक्सीनेशन महाअभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई समाज सेवकों और मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट्स डाले हैं। पन्ना से विधायक और एम पी के खाद्य मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी वीडियो के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया और बताया कि आने वाली तीसरी लहर कितनी खतरनाक हो सकती है जिससे बचाव का सिर्फ वैक्सीन ही तरीका है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।