खबर लहरिया जिला बुंदेलखंड: वैवाहिक रस्मों की पहली रस्म द्वारचार की झलक

बुंदेलखंड: वैवाहिक रस्मों की पहली रस्म द्वारचार की झलक

वैसे तो बुंदेलखंड की शादी में होने वाली सब रसमें खास होती हैं लेकिन उन्हीं रस्मों में से एक रश्म है द्वारचार की! जो बहुत ही खास होती है! तो ये उसी की तैयारी चल रही है जब दरवाजे पर बरात आती है तो जो सबसे पहली रश्म होती है वह है द्वार चार कीl जगमगाते दीयों की रोशनी और बाजे की धूम-धड़ाके के बीच हो रहे द्वारचार में बहुत ही मजा आता है|

दीपक की जगमगाहट के बीच द्वारचार के लिए बैठे लड़के को चावल और सुपारी मारने के लिए लड़की भी आती है जिसकी एक झलक देखने के लिए दूल्हा तो क्या बारात में मौजूद समस्त बाराती भी बेताब रहते हैं यह भी एक परम्परा है की जब तक लड़की बीरा न मारे तब तक कोई और नहीं मार सकता, यह एक रश्म है और यहां से लड़के-लड़की के शादी की मेन शुरुआत होती है इस विडियो में इतना ही आगे की रश्म देखने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।