उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कोंग्रस ने अपने प्रत्याशियों की सूची ज़ारी कर दी है जिसमें 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट ज़ारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी ने लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही पार्टी ने देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा. महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : सपा ने ज़ारी की पहली लिस्ट, सूची 159 उम्मीदवार शामिल
14 फरवरी को होगा उत्तराखंड में मतदान
आपको बता दें कि उत्तराखंड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके परिणाम 10 मार्च को आएंगे। 29 जनवरी को नामांकन की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों पर लगाई रोक, प्रचार के लिए दी कुछ राहत
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)