खबर लहरिया Blog उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना – लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना – लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

जानिए उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना के बारे में और उससे जुड़े लाभ एवं आवेदन की प्रक्रिया।

यूपी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार का कहना है कि इसके ज़रिये राज्य के लोग अपना खुद का रोज़गार शुरू कर पाएंगे और आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे।

योजना के अंतर्गत कितने प्रतिशत अंशदान जमा करना होगा?

प्रधानमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लोगों को लोन की राशि का 10% अंशदान जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं दिव्यांग लाभार्थियों को 5% अंशदान जमा करना होगा। इसी के साथ अगर उद्योग शुरू होने के बाद दो साल तक अगर कारोबार सही चलता है तो सरकार द्वारा प्रदान किया गया लोन अनुदान में परिवर्तित हो जाएगा।

यूपी युवा स्वरोज़गार योजना की विशेषताएं

– ऋण पर ज़्यादा से ज़्यादा 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
– योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए।
– अगर आवेदक द्वारा किसी भी केंद्र या राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त की जा रही है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
– आवेदक किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक, वित्तीय संस्था एवं सरकारी संस्था का डिफॉल्टर यानी दोषी नहीं होना चाहिए।
– सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये भरे गए आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।
– ऑफलाइन भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

यूपी युवा स्वरोज़गार योजना के लाभ

– यूपी के सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
– शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोज़गार स्थापित करने में मदद करेगी ।
– योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा ।
– 21% अनुसूचितजाति / जनजाति के युवाओं को लाभ दिया जायेगा।
– युवाओं को उद्योग क्षेत्र में 25 लाख रुपये तक और अन्य सर्विस सेक्टर में काम के लिए 10 लाख तक ऋण प्रदान किया जायेगा।
– लोन प्राप्त करने में जो आवेदक कम लागत की इकाइयों पर काम कर रहा होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

 

यूपी युवा स्वरोज़गार योजना की पात्रता

– आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
– आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
– आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए ।
– आवेदक का पहले किसी भी बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए ।
– वह किसी अन्य रोज़गार सरकारी योजना का लाभ लेने वाला नहीं होना चाहिए ।
– आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
– इस योजना के अंतर्गत आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए ।

 

युवा स्वरोज़गार योजना यूपी 2021 के दस्तावेज़

– आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– पहचान पत्र
– शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
– आयु प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– पैन कार्ड
– बीपीएल राशन कार्ड
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

यूपी युवा स्वरोज़गार में आवेदन की प्रक्रिया

– सबसे पहले आवेदक को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निर्देशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

– इस होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

– फिर इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।

– इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना , नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी राज्य ,जिला आदि का चयन करना होगा।

– सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

 

युवा स्वरोज़गार योजना में लॉगिन कैसे करें ?

– सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

– विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको ‘यूज़रनेम’ और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।

– इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन पूरा हो जायेगा।

कनोएमा. कॉम की 4 जुलाई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.95% थी। हालांकि उत्तर प्रदेश की बेरोज़गारी दर में हाल के महीनों में काफी उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन अगस्त 2020 से जुलाई 2021 की अवधि के दौरान इसमें कमी आई है, जो पिछले महीने 4.95% पर खत्म हुई थी। यह रिपोर्ट दर्शाती है कि योजना के बाद भी प्रदेश की रोज़गार दर में कुछ खासा बदलाव नहीं आया आया है। हालांकि, जिन तक तकनीकी पहुँच और जानकारी है, वह काफी कोशिशें करने के बाद योजना का लाभ उठा पाते हैं। लेकिन अब भी यहां सवाल ग्रामीण क्षेत्रों का है, वहां के बेरोज़गार युवाओं का क्या? योजना की पहुँच और लाभ सरकार उन तक कैसे पहुंचाएगी?

ये भी पढ़ें : 

उत्तरप्रदेश‌‌ ‌:‌ ‌‌मज़दूर‌‌ ‌‌भत्ता‌‌ ‌‌योजना‌‌ ‌‌का‌‌ ‌‌लाभ‌‌ ‌‌और‌‌ ‌‌आवेदन‌‌ ‌‌की‌‌ ‌‌प्रक्रिया‌

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)