छतरपुर : बिजली की समस्या से इस समय कई जिलें प्रभावित हैं लेकिन ईसानगर ब्लॉक, ग्राम गौशाला गांव में बिजली न होने की समस्या पिछले 5 सालों से हैं। गाँव की आबादी 60 से 70 लोगों की है। यहां लोग अभी भी मिट्टी का तेल उजाले के लिए और बच्चे पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। तेल महंगा होने की वजह से अब वह मिट्टी के तेल का इस्तेमाल भी सिर्फ 1 घंटे ही उजाले के लिए करते हैं। वहीं उनका बाकी का समय अँधेरे में बीतता है।
ये भी देखें – छतरपुर : “स्किल हब योजना” के तहत कराया जा रहा फ्री कंप्यूटर कोर्स
बच्चों ने बताया कि बिजली नहीं रहती इसलिए वह पढ़ाई दिन में ही करते हैं। वहीं गाँव वाले कहते हैं कि बिजली न होने से व अँधेरे की वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कोई शिकायत करता है तो आरोपी कहते हैं कि अँधेरा होने की वजह से ऐसा हुआ है। इस मामले में सुनवाई भी नहीं होती।
ये भी देखें – गर्मियों में तरबूज़ खाने के फ़ायदे व नुकसान जानें
बिजली विभाग के अधिकारी एस.एस. गुप्ता से खबर लहरिया ने बात की। उनका कहना था कि घर कम है इसलिए लाइट लगवाना मुश्किल है। अभी उनके पास लाइट लगवाने के लिए बजट भी नहीं आया है। वैसे भी लाइट नहीं आ रही है। अगर लोग साथ दें तो वह लाइट लगवाने की सोच सकते हैं। आगे कहा, अगर जनसंख्या ज़्यादा होती तो ज़रूर से लाइट लग जाती। फिर भी वह कोशिश करेंगे कि लोगों को सुविधा मिल पाये।