टीकमगढ़ : महिलाओं के बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी से उनके अंगूठे का निशान लगवाकर, महिलाओं के खातों से पैसे निकाले जा रहें हैं। जिले के गाँव मानिकपुर की रहने वाली दो महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया है।
ये भी देखें – वाराणसी: नशे में धुत पिता ने अपने बच्चे की ही ले ली जान, परिवार का आरोप
मानिकपुरा गांव की रामकुंवर पाल कहती हैं, उनके खाते (मध्यांचल बैंक) से 2 मई 2022 को 10 हज़ार रूपये निकाले गए हैं। आगे बताया, गाँव का ही सूरज रैकवार महिला का बीपीएल कार्ड बना रहा था और कार्ड बनाने का झांसा देकर फिंगर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया। जब महिला अगले दिन पासबुक में एंट्री कराने गयी तब उसे पता चला कि उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।
ये भी देखें – बाँदा: भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, पति गिरफ्तार
महिला के अनुसार, पहले भी कई बार बीपीएल कार्ड के नाम पर उसके अंगूठे के निशान लिए गए हैं। अभी तक उसके खाते से तकरीबन 45 हज़ार रूपये निकाले जा चुके हैं। उसने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में भी की है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया है।
खबर लहरिया ने इस बारे में राजमहल रोड ग्रामीण मध्यांचल बैंक के प्रबंधक प्रमोद जैन से बात की। उनके अनुसार, उनके पास महिला का आवेदन आया था कि उसके खाते से 10 हज़ार रूपये निकाले गए। आवेदन पत्र को आगे भेज दिया गया है। 1 हफ्ते में जानकारी प्राप्त होने के बाद पैसे निकालने वाले के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
मनकू पाल नाम की महिला के साथ भी धोखाधड़ी हुई है। महिला का खाता इलाहबाद बैंक में है। जब हमने इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक संतोष साहू से मामले के बारे में पूछने को कहा तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया।
ये भी देखें – वाराणसी : हक़ के लिए बेटी संग धूप में धरना दे रही महिला
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें