उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की गयी है। शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के विकास को देखते हुए इस योजना की पहल की गयी। इस योजना के अंतर्गत सभी मेधावी छात्रों को 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास करने पर फ्री लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।
यूपी सरकार के अनुसार इस साल 2021 में 22 लाख छात्रों में लैपटॉप वितरण किया जाएगा। जिन्होंने साल 2020 में 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। साथ ही मेधावी छात्रों को 1 लाख रुपए तक भी दिए जाएंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साल 2020 के 10वीं और 12वीं के बोर्ड टॉपर्स के घर तक सड़क भी बनवाई जाएगी।
ये भी पढ़ो : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: जानिए किस शख्सियत की याद में मनाया जाता है
योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अठारह सौ करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। वह सभी छात्र जिन्होंने हाल ही में यानी साल 2020 में दसवीं तथा बारहवीं कक्षा पास की है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र लैपटॉप से पढ़ाई कर पाएंगे तथा नौकरी भी प्राप्त कर पाएंगे।
फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लाभ
????इस योजना के माध्यम से यूपी के दसवीं तथा 12वीं के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
????इस योजना के माध्यम से शिक्षा का क्षेत्र आगे बढ़ेगा।
????इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
????फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण के लिए 2020 में पास हुए विद्यार्थियों के न्यूनतम अंक 65% से 70% तक होने चाहिए।
????इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्रों को भी शामिल किया गया है।
????लैपटॉप के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे।
????इस योजना के माध्यम से छात्र अच्छे अंक लाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।
ये भी पढ़ो : ऑनलाइन पढ़ाई कितना, सिर्फ खाना पूर्ति? देखिये राजनीति रस राय में
योजना की पात्रता
????इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
????आवेदक ने हाल ही में यानी साल 2020 में 10वीं या 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हों।
????इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
????आधार कार्ड
????निवास प्रमाण पत्र
????दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
????पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
????मोबाइल नंबर
आवेदन करने की प्रक्रिया
???? सबसे पहले आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो की www.up.gov.in यह है।
????अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
????होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
????अब आपको अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा।
????इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
????फिर आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता, उम्र आदि भरना होगा।
????इसके बाद आपको सभी ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
????यह सब करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
????इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ो : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: जानिए किस शख्सियत की याद में मनाया जाता है