हर साल, खासकर कि सर्दियों के मौसम में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है, जिस कारण कई यात्रियों को उनके सफ़र में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस साल भी खराब मौसम के चलते उत्तर-पूर्वी रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने की खबर सामने आई है।
जिसके चलते एक सरकारी अधिकारी द्वारा गुरुवार को सूचित करते हुए बताया गया है कि उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती डिवीजनों में चल रही आठ ट्रेनों सहित 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
ये रद्दीकरण गुरुवार से प्रभावी होगा और 15 फरवरी, 2019 तक जारी रहेगा।
रद्दीकरण के अलावा, अधिकारी के अनुसार 14 ट्रेनों की यात्रा भी कम कर दी गई है।
रद्द की गई कुछ ट्रेनें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जैनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस हैं।