वाराणसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में आज राष्ट्रीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 1200 बालक-बालिका तीरंदाज उत्साह के साथ शामिल हुए हैं। यह प्रतियोगिता 19 से 21 तारीख तक आयोजित की जा रही है। बालिकाओं ने कहा कि— “हम पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ना चाहते हैं, और हमारा सपना है कि देश का नाम रोशन करें।” जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य ने कहा— “खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। आज बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का बेहतरीन अवसर मिला है। यहां बच्चों की इतनी बड़ी भागीदारी देखकर बहुत अच्छा लगा।”
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’