प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के छोटी काटी गांव में सरिता सोनकर की हत्या से सनसनी फैल गई। 6 नवंबर की सुबह शौच के लिए गई युवती का शव घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर मिला। गले पर चोट के निशान थे। परिवार का कहना है कि उन्होंने 2019 में भी अपने देवर की हत्या देखी थी, अब दोबारा यह दर्दनाक घटना हुई है। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। सरकार के “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” और “हर घर शौचालय” जैसे वादों पर अब सवाल उठ रहे हैं। क्या अगर गांव में शौचालय बना होता, तो यह घटना टल सकती थी? DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है।
ये भी देखें –
Murder of Journalist: एक और पत्रकार की हत्या, परिवार ने उठाये सुरक्षा पर सवाल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’