खबर लहरिया Blog राजनीति के खिलाड़ी ढूंढ़ ही लेते हैं बचने का रास्ता – आर.के पटेल | Editorial Brief

राजनीति के खिलाड़ी ढूंढ़ ही लेते हैं बचने का रास्ता – आर.के पटेल | Editorial Brief

इनका जन्म चित्रकूट जिले के बालापुर खालसा के निवासी भगवान दीं सिंह और रामसखी देवी के घर 3 जुलाई 1959  को हुआ था। 11 जनवरी 1978 को शांति पटेल से विवाहित हुए। तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई किए हैं। वर्तमान में कर्वी शहर के बलदाऊगंज कसहाई रोड में निवास बनाए हुए हैं।
बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से इस समय बीजेपी पार्टी के सांसद हैं। इसके पहले कई बार बसपा और सपा पार्टी के विधायक रह चुके हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में 237 मानिकपुर विधानसभा सीट में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरके पटेल ने जीती थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में विधायक को भाजपा ने सांसद का चुनाव लड़ाया और वह जीतकर सांसद बन गए और 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है। फ़िलहाल अभी तो वह अपने केस को सुलझाने में जुटे हुए हैं। इस फैसले के खिलाफ वह उच्च न्यायालय में अपील करेगें।
यह फोटो स्टोरी मीरा देवी द्वारा लिखी गयी है। 
Illustrations by – Jyotsana Singh 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke