जिला मजिस्ट्रेट बदायूँ मनोज कुमार सिंह ने आरोपी साजिद के एनकाउंटर पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है।
यूपी के बदायूं में 19 मार्च को दो बच्चों की हत्या हुई थी जिसमें दो आरोपी साजिद और जावेद थे। उनमें से साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था तो दूसरा जावेद आरोपी फरार था। अब आरोपी जावेद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।
एएनआई की रिपोर्ट ने बताया कि आरोपी जावेद को पुलिस ने कल 20 मार्च बुधवार रात को बरेली (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें – यूपी: बदायूँ में दो बच्चों की हत्या, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
यह है पूरा मामला
-एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया ने मीडिया को बताया कि, “दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। हम कोशिश कर रहे हैं आरोपी जल्दी गिरफ्तार हो।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: बदायूँ डबल मर्डर मामले पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, “दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 25 हज़ार रुपए का इनाम भी उसकी गिरफ़्तारी पर घोषित किया गया है…” pic.twitter.com/lUK0p2sRYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी पुलिस ने बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है, जोकि फरार है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है, जो फिलहाल इस मामले में फरार है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
ये भी देखें – चित्रकूट: पैसे न मिलने पर डॉक्टर ने तोड़ा नवजात शिशु का हाथ -आरोप
मीडिया के सामने विपक्ष की समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, “यह बहुत दुखद घटना है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है। एनकाउंटर करने से मामले की जाँच होगी इसके बारे में कैसे पता चलेगा। पहले जाँच करनी चाहिए थी।” सोशल मीडिया पर एएनआई ने X पर वीडियो शेयर किया उसमें कहते हुए नज़र आ रहे हैं।
#WATCH बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है। एनकाउंटर(आरोपियों का) हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा?…” pic.twitter.com/SeB4myeVVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
जिला मजिस्ट्रेट बदायूँ मनोज कुमार सिंह ने आरोपी साजिद के एनकाउंटर पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है।
हत्या को लेकर लोगों काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वहां के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें