खबर लहरिया Blog Lok Sabha Elections 2024: ‘जन अधिकार पार्टी’ के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस में हुए शामिल

Lok Sabha Elections 2024: ‘जन अधिकार पार्टी’ के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस में हुए शामिल

पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले मंगलवार 19 मार्च शाम को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद से मुलाकात की थी।

lok-sabha-elections-2024-jan-adhikar-party-chief-pappu-yadav-joins-congress

                                                              कांग्रेस में शामिल होते हुए पप्पू यादव की तस्वीर ( फोटो – सोशल मीडिया)

लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को हराने के लिए पार्टियां आपस में मजबूत हो रही हैं। जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन जिन्हें `पप्पू यादव` के नाम से जाना जाता है, कांग्रेस की पार्टी में शामिल हो गए हैं। कल बुधवार 20 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें – Electoral bonds: चुनावी चंदा/Electoral Bonds को सुप्रीम कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, बॉन्ड से जुड़े डाटा के बारे में जानें 

पप्पू यादव ने कल बुधवार 20 मार्च को नई दिल्ली में एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। पप्पू यादव 5 बार बिहार से सांसद हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होने से पहले मंगलवार 19 मार्च शाम को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और बेटे तेजस्वी प्रसाद से पप्पू यादव ने मुलाकात की थी।

पप्पू यादव ने मीडिया के सामने कहा कि, “मैं हमेशा से जो कांग्रेस की लड़ाई है उसका समर्थन करना चाहता था। इस देश के लोकतंत्र को, सविधान को बचाने के लिए जो संघर्ष कर रही है मैं उसमे कांग्रेस का साथ देना चाहता हूँ। कांग्रेस से मुझे जो सम्मान मिला है और मुझ पर और मेरी पार्टी पर जो विश्वास जताया है, वह मुझे आगे बढ़ाने के लिए काफी है।” इसकी वीडियो एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर शेयर की।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: बिहार में मतदान की तारीखों के बारे में जानें, अगिआंव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होने से पहले मंगलवार 19 मार्च शाम को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और बेटे तेजस्वी प्रसाद से मुलाकात की थी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke