खबर लहरिया Blog UP NEW CABINET : योगी मंत्रिमंडल की सूची तैयार, जानें कौन-कौन है सूची में

UP NEW CABINET : योगी मंत्रिमंडल की सूची तैयार, जानें कौन-कौन है सूची में

योगी मंत्रिमंडल की सूची में नये चेहरों, युवाओं, महिलाओं और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा।


आज यूपी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ में दूसरी बार शपथ लेंगे। साथ ही प्रदेश की नई सरकार का मंत्रिमंडल कैसा होगा, इस पर भी काफी चर्चा चल रही है। जानकारी के अनुसार, इस बार कई नये चेहरों, युवाओं, महिलाओं और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा।

 

साभार: ट्विटर

नया मंत्रिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 45 से 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें 24 कैबिनेट, 10 से ज़्यादा राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार और तकरीबन 12 राज्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।

यह कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 15 से ज़्यादा नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान पिछड़े, दलित और अति दलित वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देने की चर्चा की जायेगी। इसी के साथ ही मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाई जा सकती है।

ये भी देखें – लखनऊ : 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम की शपथ, जानें कौन-कौन होगा शामिल

मंत्रिमंडल के नये चेहरे ये हो सकते हैं

जितिन प्रसाद, बेबी रानी मौर्या, संदीप सिंह, नतिन अग्रवाल, बलदेव, आशिष पटेल, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह।

इन महिलाओं को मिल सकती है जगह

नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, अंजुला माहौर, केतकी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह और सरिता भदौरिया।

ये भी देखें – चित्रकूट: टीबी के खिलाफ लड़ाई अब भी मुश्किल क्यों?

इन पुराने चेहरों को फिर मिल सकता है मौका

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार इन चेहरों को दोबारा मिल सकता है मौका। स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, लक्ष्मीनारायण चौधरी, आशुतोष टंडन, भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, कपिल देव अग्रवाल, अशोक कटारिया, रविंद्र जायसवाल, अतुल गर्ग, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, गिरीश चंद्र यादव, संदीप सिंह और जयकुमार जैकी। इनके अलावा पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश, रमाशंकर पटेल, दिनेश खटीक, संजीव गोंड को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

भाजपा-गठबंधन पार्टी से भी बन सकते हैं मंत्री

योगी मंत्रिमंडल में अपना दल (एस) के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। निषाद पार्टी और अपना दल से एक-एक राज्यमंत्री भी बनाया जा सकता है।

मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार का काम शुरू हो जाएगा और यह देखा जाएगा कि योगी आदित्यनाथ की यह नई सरकार अपने वादों पर कितना खरा उतरती है।

ये भी देखें – पन्ना: महंगाई के चलते किसानों ने किया खेती में बदलाव

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke