निकाय चुनाव को लेकर अयोध्या जिले के उभरते युवा उम्मीदवारों में काफी गर्मजोशी भी देखने को मिल रही है। काफ़ी युवा चेहरे इस चुनाव में लोगों को देखने को मिलेंगे।
यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 की तैयारियां तो बहुत धुआंधार तरीके से चल रहीं हैं लेकिन चुनाव कब होना है, यह अभी-भी पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है। यह बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव की तारीख कब आती है, कब नहीं इससे परे सभी उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी बीच निकाय चुनाव को लेकर अयोध्या जिले के उभरते युवा उम्मीदवारों में काफी गर्मजोशी भी देखने को मिल रही है। काफ़ी युवा चेहरे इस चुनाव में लोगों को देखने को मिलेंगे। वहीं यह भी देखना दिलचस्प है कि जनता का चुनाव को लेकर क्या रुख है।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : आरक्षण सूची में अभी एक सप्ताह की और होगी देरी, 4.27 करोड़ मतदाता इस बारे डालेंगे वोट
अयोध्या जिले के युवा प्रत्याशियों के बारे में जानें
अयोध्या जिले के महात्मा गांधी वार्ड नंबर- 40 से पार्षद पद के लिए 26 वर्षीय युवा उम्मीदवार नौशाद अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। वह बहुजन समाज पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। अंसारी ने खबर लहरिया को बताया कि वह दूसरी बार पार्षद पद के लिए खड़े हुए हैं। इससे पहले जब वह 21 साल के थे तब वह पार्षद पद के लिए खड़े हुए है। पहली बार चुनाव लड़ते हुए उन्हें जीत भी मिली थी। उन्होंने कभी चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा था और न ही यह सोचा था कि उन्हें जीत हासिल हो पाएगी। आगे कहा, लोगों के प्यार की वजह से ही उन्हें जीत मिली थी।
अपने चुनावी मुद्दे को लेकर युवा उम्मीदवार अंसारी ने बताया, वार्ड में हमेशा गंदगी रहती है। नालियों की सफाई नहीं होती। बिजली के तार नीचे लगे रहते हैं। लोगों को पेंशन नहीं मिली – तो वह इन्हीं सारे मुद्दों पर काम करेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे।
अयोध्या जिले के ही वार्ड नंबर- 57 से 25 वर्षीय युवा उम्मीदवार लकी सिंह समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहे हैं। लकी ने बताया कि पहले चुनाव में उन्हें हार मिली थी लेकिन इस बारे उन्हें पूरी उम्मीद है कि नगर निगम के लोग उनका पूरा साथ देंगे। उनकी भी कोशिश रहेगी कि इस बार उन्हें चुनाव में जीत हासिल हो।
वार्ड में भरी नालियों की वजह से होती समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर निकाय में भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अगर वह चुनाव में जीतते हैं तो वह इस समस्या का समाधान करेंगे। उन्हें आशा है कि उन्हें लोगों का प्यार और साथ मिलेगा।
अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लॉक से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी सुरेश कुमार चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। वह भाजपा की तरफ से चैयरमैन पद हेतु चुनाव लड़ रहे हैं। सुरेश ने खबर लहरिया को बताया कि उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रखी है और आगे की पढ़ाई ज़ारी है।
आगे कहा, राजनीति से उनका रिश्ता बचपन से ही है। दादा राजनीति में थे और अब वह पहली बार भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। अपने नगर क्षेत्र के लोगों और उनके काम को सहयोग करना ही उनका चुनावी मुद्दा है। अगर उसे जीत हासिल होती है तो वह क्षेत्र की टूटी सड़क आदि चीज़ों पर काम करेंगे ताकि दुर्घटनाएं न हो।
ये भी देखें – अयोध्या : नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करवाना बहुत ज़रूरी है-अतीक अहमद | UP Nagar Nikay Chunav 2022
समस्याएं पुरानी, काम ठेंगा
नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार सिर्फ जनता को खुश करने की तरफ सोच रहें हैं लेकिन जनता क्या सोचती है, वह तो सिर्फ वही बता सकती है।
वार्ड नंबर- 40 में रहने वाली महिला ने खबर लहरिया को बताया कि इस चुनाव में वह किसी को भी वोट नहीं देंगी। जब तक उनके यहां नालियां नहीं बन जाती, कनेक्शन नहीं लगते, टोटी नहीं लगती और उसमें पानी न आने लगे तब तक वह वोट नहीं डालेंगी। हर चुनाव में विकास के वादें होते हैं और काम कुछ नहीं होता। जब उनके यहां काम होगा तभी वह वोट भी डालेंगी।
वार्ड नंबर- 40 में ही रहने वाली मुन्नी बताती हैं, सुरेश मौर्या उनके यहां 5 साल से पार्षद थे। उनसे कई बार नाली बनवाने, सफाई करने के लिए कहा गया लेकिन अंत में उन्हें खुद ही सफाई करनी पड़ती थी। वह आज भी सफाई करते हैं। इस बार डेंगू का वायरल बुखार चला हुआ है। हर घर डेंगू बुखार से ग्रसित है। वह नगर निगम में सफाई के लिए कह-कहकर थक गए लेकिन समस्या का कोई समाधान ही नहीं हुआ।
निकाय चुनाव में इस बार कई युवा सितारें अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं लेकिन कौन आसमां में चमकता है और कौन गुम हो जाता है, यह सब चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले चुनाव होना भी ज़रूरी है जिसकी तारीख अभी तक घोषित नहीं की गयी है। वहीं यह भी देखा गया कि उम्मीदवार लोगों की कई समस्याओं को सुलझाने को लेकर वादे कर रहे हैं और उन्होंने उसे अपने चुनावी मुद्दे बनाये हुए हैं। वहीं लोगों की बरसों से चली आ रही समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है जिसका समाधान किसी चुनाव में नहीं होता है। अब चुनाव में उभरते नए युवा उम्मीदवार लोगों की उम्मीदों पर कितना खड़े उतरते हैं, यह देखना होगा।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – क्या केवल नाम कमाने के लिए प्रत्याशी खड़े हुए हैं चनाव में? राजनीति रस-राय | UP Nagar Nikay Chunav 2022
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’