यूपी नगर निकाय चुनाव हेतु 5 दिसंबर से पहले सूची ज़ारी हो सकती है व दिसंबर के आखिरी महीने या जनवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव होने की बात कही जा रही है।
यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 के चुनाव हेतु आरक्षण सीटों की सूची जल्द ही ज़ारी होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर से पहले सूची ज़ारी हो सकती है व दिसंबर के आखिरी महीने या जनवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव होने की बात कही जा रही है।
ये भी देखें – मैनपुरी उपचुनाव 2022 : क्या इस बार अपनी सीट बचा पाएगी सपा ? राजनीति रस राय
जल्द होगी सूची ज़ारी
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक-एक निकायों की सूची को देखने के बाद इसे जल्द ही ज़ारी कराने की तैयारी करने को कहा है। जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आरक्षण ज़ारी करने से पहले तैयार किए गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद निकायों के आरक्षण की सूची ज़ारी कर दी जाएगी।
बता दें, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने प्रस्तावित आरक्षण की सूची का प्रस्तुतीकरण दिया है।
आरक्षण को दिया जा रहा अंतिम रूप
जानकारी यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव कार्यक्रम तभी ज़ारी करेगा जब उसे नगरीय निकायों की सूची मिलेगी। अभी नगर विकास विभाग आरक्षण में जूझता दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वार्डों के साथ ही महापौर और चेयरमैन की सीटों के आरक्षण की सूची भी तैयार हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही इस सूची को नगर विकास मंत्री के सामने भी रखा गया था।
ये भी देखें – भाजपा सांसद आर. के पटेल समेत 18 लोगों को 13 साल पुराने मामले में सुनाई गई सज़ा
मतदाता सूची में अब भी शामिल हो सकता है नाम
जिस भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह अब भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश ज़ारी किये हैं।
मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर (BLO) को आवेदन फार्म देकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। बता दें, नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जा सकते हैं।
चुनाव कब, किस समय होगा, बहुत-सी अटखनों के बाद अब दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरुआत तक चुनाव होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि इस समय तक चुनाव हो पाएंगे या नहीं। ऐसे में निर्वाचन आयोग पर चुनाव सही समय पर करने व खत्म करने पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : अयोध्या में इस चुनाव दिखे कई उभरते युवा उम्मीदवार, वहीं चुनाव की तारीख पर अब भी प्रश्न?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’