वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए 12 हज़ार 209 करोड़ 39 लाख रुपयों का अनुपूरक बजट पेश किया। बता दें, मूल बजट का 1.6 प्रतिशत अनुपूरक बजट है।
UP Monsoon Session 2024: उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से ज़ारी है व 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दूसरे दिन, आज मंगलवार को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए संसद में अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ, पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री द्वारा 12 हज़ार 209 करोड़ 39 लाख रुपयों का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। बता दें, मूल बजट का 1.6 प्रतिशत अनुपूरक बजट है। बता दें,अनुपूरक बजट राज्य के विभागों और एजेंसियों द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान अतिरिक्त धन के लिए किया गया अनुरोध होता है। इसका उद्देश्य उन व्ययों का ध्यान रखना है जिन्हें बजट बनाते समय ध्यान में नहीं रखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जो बसों की खरीद पर खर्च किया जाएगा। यूपी रोजगार मिशन, रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये,ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये,संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट मिला है।
ये भी पढ़ें – Budget 2024: बिहार और आंध्र प्रदेश राज्य के बजट को विपक्ष ने बताया “भेदभावपूर्ण”, जानें क्यों?
UP Monsoon Session 2024: अनुपूरक बजट का विश्लेषण
संसद में आज पेश किये गए अनुपूरक बजट का लेखा-जोखा आज तक की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कुछ इस प्रकार है:-
बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रु
राजस्व लेखे व्यय – 4 हजार 227.94 करोड़ रु
पूंजी लेखे का व्यय – 7,981.99 करोड़ रु
ये भी पढ़ें – Budget 2024: वित्त मंत्री ने किया बजट 2024-2025 पेश, जानें क्या है खास
प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66%
औद्योगिक विकास – ₹7500.18 करोड़
ऊर्जा विभाग – ₹2000 करोड़
परिवहन विभाग – ₹1000 करोड़
नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़
उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़
ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम हेतु – ₹100 करोड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रु 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़
संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़
अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु – 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़
रोजगार मिशन -₹49.80 करोड़
विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़
सीएम योगी ने कहा – सपा से ज़्यादा किया है काम
सीएम योगी ने सदन में कहा कि, “रसोईयों को सपा सरकार में सिर्फ 500 रूपये का मानदेय मिलता था। 2022 में हमारी सरकार ने रसोईयों का मानदेय बढ़ाकर 2 हजार किया। रसोईयों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य कर शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया।आंगनबाड़ी-रसोईयों की अतिरिक्त आमदनी की भी व्यवस्था की। हर ग्राम सभाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया। सुल्तानपुर की बीसी सखी ने 16 लाख से अधिक का कमीशन कमाया। सरकार आने वाले दिनों में बेहतरीन कार्य करने वालों को बेहतरीन पैकेज दिलाने का काम करेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’