प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी जिले में रोड शो कर रहे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी जिले में रोड शो कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम ने आज मिर्ज़ापुर में जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए…#कमल_संग_पूर्वांचल https://t.co/bNEhLMPHAS
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
आपको बता दें, पीएम वाराणसी के दो दिन यानी 4 और 5 मार्च के दौरे पर निकले हैं जिसमें आज जिले में रोड शो करना है। वहीं दूसरे दिन राजातालाब के खजूरी गांव में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में रोड शो करते हुए…#मोदीमय_काशी
https://t.co/XBQbGR5zqQ— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
मिर्ज़ापुर जनसभा में पीएम मोदी
मिर्ज़ापुर में जनसभा के दौरान पीएम ने यह कहकर अपनी बात शुरू कि, “छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और ज़ोरदार तरीके से हराना है।”
पीएम ने कहा, “इस सदी में भारत की ताकत कैसे बढ़ रही है ये हमने इस कोरोना काल में भी देखा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश संकट के समय में पस्त पड़ गए थे, लेकिन भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है।”
इस सदी में भारत की ताकत कैसे बढ़ रही है ये हमने इस कोरोना काल में भी देखा है।
दुनिया के बड़े-बड़े देश संकट के समय में पस्त पड़ गए थे, लेकिन भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/jvGKILX220
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
“पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं।”
पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है।
ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/kqnMVv4fPx
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
ये भी देखें – वाराणसी: बसपा सुप्रीमो मायावती के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब | UP Elections 2022
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा ताना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं। गरीब के लिए मदद पहुंचाना, गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है। ये लोग यूपी और देश को ताकतवर नहीं बना सकते।”
इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं।
गरीब के लिए मदद पहुंचाना, गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है।
ये लोग यूपी और देश को ताकतवर नहीं बना सकते।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/8CjQAkcE1d
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
आगे कहा, “जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया हैअब आपके पास उनकों सजा देने का मौका है। आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए।”
यहां पीएम की बात कुछ हज़म नहीं होती। इंडियन एक्सप्रेस की 1 जनवरी 2022 की रिपोर्ट कहती है, महिलाओं के खिलाफ किए गए अपराधों की लगभग 31,000 शिकायतें पिछले साल राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को प्राप्त हुईं, जो 2014 के बाद से सबसे अधिक हैं, जिनमें से आधे से ज़्यादा केस उत्तर प्रदेश से हैं। साल 2017 से तो यूपी के सीएम योगी ही हैं तो महिलाओं के खिलाफ होती हिंसाओं की घटनाएं कम क्यों नहीं हुई? दोषियों को सज़ा क्यों नहीं दी गयी ? जनता ने तो सरकार को मौका दे रखा है कि वह आरोपियों को पकड़े फिर अब सरकार किस मौके की बात कर रही है?
जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया है।
अब आपके पास उनकों सजा देने का मौका है।
आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/QeaqRFOkIe
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
पीएम मोदी कहते हैं, “घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाएं। भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं। पांच साल में योगी जी ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं।”
बीजेपी उत्तरप्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, ‘बबुआ’ के लिए उनका परिवार ही पूरा प्रदेश था। योगी जी के लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही परिवार है। जो बिना भेदभाव विकास की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा रहे हैं। इसलिए… यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार”
आपको बता दें, यूपी में कल 3 मार्च को छठे चरण का मतदान हुआ था। 7 मार्च को आखिरी मतदान होना है और 10 मार्च को यह फैसला आ जायेगा कि आखिर यूपी में किसकी सरकार बनेगी। चुनाव के आखिरी चरण से पहले सभी पार्टियां अब चाहें वह समाजवादी पार्टी की सरकार हो या फिर बसपा की। सभी यूपी के अलग-अलग जिलों में रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।
कल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी, सोनभद्र और जौनपुर में सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मलेन किया था। सपा के सम्मलेन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल रहीं। उन्होंने जनता से सपा को वोट करने की अपील की। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वाराणसी में अपनी जनसभा की थी। दोनों ही जगह भारी मात्रा में लोग इकठ्ठा हुए थे। जनसभाओं और जनसंपर्क के ज़रिये यह साफ़ दिख रहा है कि कोई भी पार्टी जनता को रिझाने में चूकना नहीं चाहती। हर कोई चुनाव के आखिरी चरण से पहले अपना-अपना दांव खेल रहा है।
ये भी देखें – सपा ने किया संयुक्त कार्यकर्ता सम्मलेन, ममता बनर्जी भी रहीं शामिल | UP Elections 2022