बांदा ज़िले के बंदौसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव बरकतपुर की आबादी लगभग 700 के करीब है। यहाँ सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग बसे हुए हैं। हम इस गाँव में लोगों की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रे जानने पहुंचे। लेकिन वहां पहुँचने पर पता चला कि बरकतपुर गाँव का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा गाँव में गौशाला बनने का है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव में एक भी गौशाला नहीं है, जिसके कारण अन्ना जानवर किसानों की सारी फसलें नष्ट कर देते थे।
लोगों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए खुद से ही अब पैसे इकट्ठा करना शुरू किया है और बगल के एक गाँव में गौशाला बनवाई है। जहाँ पर हर महीने उनके खान-पान और सफाई के लिए ग्रामीण ही पैसा लगा रहे हैं।
ये भी देखें – महोबा : “हमारे गाँव में नहीं है कोरोना का डर” – ग्रामीण महिला
इन लोगों को सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। और अब कुछ ग्रामीणों ने तो यहभी कह दिया है कि अगर चुनाव से पहले उनके गाँव में गौशाला नहीं बनी तो वो अपना मत किसी को भी नहीं डालेंगे।
ग्रामीण बस यही चाहते हैं कि अगली सरकार भले ही किसी भी पार्टी की बने, गाँव में अन्ना जानवरों के लिए पूरे इंतेज़ाम होने चाहिए ताकि जानवर किसानों की फसलें और रोज़गार बर्बाद न कर सकें।
ये भी देखें – “अरे भैया, यूपी में कोरोना बहुत कम है इसलिए हम लोग मास्क-वास्क नहीं लागएंगे!” | UP Polls 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)