अपना दल ने चर्चित रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को प्रत्याशी के रूप में किया खड़ा।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। आपको बता दें, रामपुर की स्वार सीट सबसे ज़्यादा चर्चे में थी। इस सीट पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल ने रामपुर के नवाब परिवार के हैदर अली खान को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ये घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब बीजेपी और सहयोगी दलों जैसे- अपना दल और निषाद पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
हैदर अली खान को अपना दल ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ खड़ा किया है। इसी सीट से अब्दुल्ला आज़म विधायक रहे हैं। आपको बता दें, अब्दुल्ला आज़म के गलत एफिडेविट की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हुई थी। वहीं समाजवादी पार्टी उनको अपना प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है।
ये भी देखें – UP Elections 2022: सपा ने ज़ारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कौन हैं हैदर अली खान?
हैदर अली खान उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने अपना दल की अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की। हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने उनको स्वार सीट से ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन चुनाव में उतरने से पहले ही उन्होंने अपना दल का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने 13 जनवरी को जो अपनी सूची निकाली, उसके अनुसार हैदर अली खान कांग्रेस के ही टिकट पर रामपुर की दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीजेपी ने ज़ारी की प्रत्याशियों तीसरी लिस्ट
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)