जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर स्थित गांव सिंहपुर में 21 जनवरी की रात करीब 1 बजे फूलचंद्र यादव के पशु घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में पांच भैंस के पड़ेरू (बच्चे) झुलस गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। आग की चपेट में आने से फूलचंद्र यादव और उनका बेटा भी झुलस गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद अब तक मृत जानवरों का पोस्टमार्टम (पीएम) नहीं किया गया है। वे दो बार पशु चिकित्सालय जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट तैयार नहीं हुई।
ये भी देखें –
UP Varanasi: रेलवे क्रॉसिंग के पास दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, जांच जारी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’