यूपी के 5 पूर्व मुख्यमंत्रियो के बंगलों की नवीनीकरण, सजावट और रखरखाव में पिछले 14 सालों में कुल जितना पैसा खर्च हुआ है।
उसका 79 फीसदी तो समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायाम सिंह यादव के बंगले पर अकेले खर्च हो गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पिछले 14 वर्षों में यूपी में मुलायाम सिंह यादव अगस्त 2003 से लेकर मई 2007 तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन थे। इसके बाद मायावती मई 2007 से लेकर मार्च 2012 तक यूपी की सीएम बनी रहीं।
वहीं मुलायाम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की कुर्सी मार्च 2012 से लेकर मार्च 2017 तक संभाली और अब योगी आदित्यनाथ इस कुर्सी पर विराजमान हैं।
जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, एन डी तिवारी, राजनाथ सिंह और मायावती के लखनऊ स्थित बंगले के लिए राज्य सरकार को कुल 4 करोड़ रुपए दिए गए थे जिनमें से मुलायम सिंह यादव के बंदले पर ही 3.22 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए।
सिर्फ इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव के बंगले पर तो 3.77 करोड़ रुपए कर्च किए गए थे।
इस बात का खुलासा आरटीआई की जांच में हुआ। आरटीआई की रिपोर्ट में सामने आया कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने साल 2004 से 2018 तक यूपी के मुख्यमंत्रियों के बंगलों के नवीनीकरण, सजावट और रखरखाव के पीछे कितने करोड़ रुपए खर्च किए हैं।