यह मामला डीएम को ज्ञापन देने आए लोगों से जुड़ा हुआ है। यहां पर अलग-अलग योजनाओं में अपना मेहनत का पैसा लगा चुके कई परिवार इकठ्ठा हुए। लोगों का कहना है कि टोगो रिटेल, वी-आल बेनीफिट, पेट्रान मिनरल और पी.ए.सी.एल. जैसी कई कंपनियां अचानक बन्द हो गईं और उनकी जमा रकम फंस गई। सरकार ने 2019 में रकम लौटाने का कानून बनाया था लेकिन जिलामुख्यालय में जो आवेदन जमा करने की व्यवस्था कुछ दिन चलने के बाद बन्द कर दी गई। कई परिवार अभी तक अपना कागज़ भी नहीं दे पाए हैं। इसी बात को लेकर आज सब लोग डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे हैं। इनकी मांग है कि आवेदन जमा करने की व्यवस्था फिर से शुरू हो ताकि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिल सके। यह मामला डीएम को ज्ञापन देने आए लोगों से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग योजनाओं में पैसा लगा चुके लोग आज डीएम के ज़रिए राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आए। सबकी मांग रही कि आवेदन जमा करने की व्यवस्था फिर से शुरू हो ताकि उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’