जिला बांदा। हर बार नवरात्रा में नौ दिन खत्रपहाड में जोर दार मेला लगता है। इस मेले में दूर दूर से दुकानें आती है और उन दुकानों के लिए आवंटित भूमि का मूल्य भी वसूलने के कमेटी होती है। इतना ही नहीं आटो और रिक्शा चालक का भी पास बनता है। जिसका पास बना है वहीं अंदर जाता है वरना बैरियल के आगे नहीं जाने दिया जाता। बाहर से घुमने आए लोगों में जितना घुम्ने का उत्साह भैया है उतना अंदर तक साधना से जाने का भी इस बात को लेकर कई बार झगड़े हो जाते हैं।
ये भी देखें –
फसल खराब का भी किसानों को नहीं मिला मुआवज़ा, वोट किस आधार करे किसान? | Lok Sabha Election 2024
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’