खबर लहरिया Blog अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए कई प्रत्याशी, जानिए किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार

अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए कई प्रत्याशी, जानिए किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से कई प्रत्याशी खड़े हैं जो अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट प्राप्त करने के लिए जनसंपर्क करते दिख रहे हैं।

खब्बू तिवारी, रोली यादव, अभय सिंह व अशोक सिंह (प्रतयाशी)

अयोध्या : चुनावी लहर इतनी तेज़ी से बह रही है कि अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट हासिल करने के लिए सभी प्रत्याशियों में होड़ लगी हुई है। कैंडिडेट अधिक है और सीटें कम। विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज में अभी तक आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं कांग्रेस में टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। राजनीतिक दलों के नेताओं की सक्रियता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि सबसे ज़्यादा प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज से ही होंगे।

खबर लहरिया की रिपोर्टर ने अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों से बात की और जानना चाहा कि उनके अनुसार उन्हें सीट मिलने की कितनी संभावना है। उनकी पार्टी से कितने उम्मीदवार टिकट की लाइन में खड़े हैं।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : पडरौना से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने दिया इस्तीफ़ा

अयोध्या में 5वें चरण में होंगे मतदान

पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए अभी तक राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है। सभी प्रत्याशी अपना टिकट निश्चित करने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज का चुनाव 27 फरवरी को होना तय है। वोट बटोरने के लिए सपा ,भाजपा ,अपना दल, कांग्रेस व बसपा से संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा गांव-गांव मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही टिकट के संभावित दावेदारों द्वारा पार्टी की सरकार बनने पर ‘यह किया जाएगा, वह किया जाएगा’ जैसे वादें भी किये जा रहे हैं।

टिकट के लिए देश दीपक वर्मा और अभय सिंह के बीच टक्कर

अयोध्या के गोसाईगंज 276 से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा के बेटे देश दीपक वर्मा, पार्टी के वरिष्ठ नेता पारस नाथ यादव, पूर्व विधायक श्री परशुराम यादव की बेटी रोली यादव यादव समेत छः संभावित दावेदारों ने आवेदन किया है। इन नामों में से पूर्व विधायक अभय सिंह व देश दीपक वर्मा के समर्थक गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं। देश दीपक वर्मा को समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें टिकट मिलना पक्का है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि टिकट अभय सिंह को ही मिलेगा।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : सपा ने ज़ारी की 39 और उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस से टिकट के लिए 10 प्रत्याशी लाइन में

कांग्रेस पार्टी से गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशियों की संख्या लगभग 10 बताई जा रही है। जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस में टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। मनउपुर से पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ,अमित वर्मा ,राजदेव बर्मा, ईश्वरदास जायसवाल ,राजेश तिवारी ,सुमित्रा पटेल ,शैलेंद्र यादव, सुनीता निषाद ,प्रदीप निषाद सहित दस प्रत्याशी टिकट के दावेदारों में हैं।

ये भी देखें – Uttarakhand Election 2022 : कांग्रेस ने ज़ारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट

खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी का नाम सूची में

अपना दल गठबंधन (वर्तमान भाजपा) के विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू इस समय एक मामले की वजह से जेल में बंद हैं। उनकेे चुनाव लड़ने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। हाई कोर्ट लखनऊ से भी उनकी जमानत रद्द हो चुकी है लेकिन इससे पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मायूस नहीं है बल्कि उत्साहित हैं।

ऐसा इसलिए क्यूंकि खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी का नाम टिकट की आवेदन सूची में है। राजनीतिक समर्थकों की नज़र में खब्बू तिवारी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर भाजपा अपना दल गठबंधन से चुनाव मैदान में उतरता है तो वही चुनाव जीत सकता है। जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद डॉ.हरिओम पांडे के बेटे अवनीश पांडे का भी नाम संभावित प्रत्याशियों की सूची में है।

अपना दल के उम्मीदवार प्रमोद सिंह से है समर्थकों को आशा

अपना दल के उम्मीदवार प्रमोद सिंह के समर्थकों को आशा है और पूरा भरोसा है कि उन्हें ही गोसाईगंज विधानसभा सीट से इस बार भाजपा व अपना दल उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी मुखिया द्वारा इन्हें चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए पिछले कई महीनों से प्रमोद सिंह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में मतदाताओं से मिल रहे हैं।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीजेपी ने 8 और उम्मीदवारों की सूची की ज़ारी

आलोक द्विवेदी पर आप पार्टी जता रही भरोसा

आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार को घोषित करते हुए क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय संत श्री राम द्विवेदी के बेटे आलोक द्विवेदी पर अपना भरोसा जता रही है।

ये भी देखें – UP Election 2022 : बीजेपी ने लांच किया थीम सांग, आप ने ज़ारी की तीसरी लिस्ट

बसपा से तीन संभावित प्रत्याशियों का नाम सूची में

बहुजन समाज पार्टी से संभावित प्रत्याशियों की सूची में राम सागर वर्मा, डॉ.मनोज कुमार यादव और दयाशंकर मिश्रा का नाम शामिल है। मनोज कुमार यादव पिछले कई सालों से लोगों से सम्पर्क करने में लगे हुए हैं। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि बसपा में टिकट आवेदन का कोई मायने नहीं है। जो पार्टी को ज़्यादा चंदा देता उसी को टिकट मिलता है।

इसी तरह अन्य राजनीतिक दल जैसे: बीआईपी पार्टी, जेडीयू,ओवैसी आदि के प्रत्याशियों का भी गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय है जो लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा होगी। अब आने वाला समय ही बताएगा कि पार्टी किस उम्मीदवार को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारती है।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – UP Elections 2022 : हमीरपुर और अम्बेडकर नगर की जनता को चाहिए कैसी सरकार ?

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)