डॉक्टरों का कहना है कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं, उसकी ‘हैड एंजरी’ भी हुई है। एक्सीडेंट के बाद से ही वह बेहोश है।
लखनऊ: लगभग 40 घंटे बीत जाने के बावजूद रायबरेली में कार दुर्घटना की शिकार, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अगले 40 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं।
सोमवार को जिस कार में युवती अपने परिजनों के साथ जा रही थी, उसकी ट्रक से भिड़ंत होने के बाद युवती और उसके वकील महेंद्र को जल्दी से जल्दी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडीकल युनिवर्सिटी ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
मंगलवार को न्यूज़ 18 से बात करते हुए अस्पताल के सुत्रों ने बताया कि युवती की पसलियां टूट गई हैं और उसके फेंफड़ों से ख़ून बह रहा है। ‘युवती की हालत चिंताजनक है, वह वेंटीलेटर पर है। दुर्घटना के बाद से ही वह बेहोश है। उसको हैड एंजरी (सिर में चोट लगी है) हुई है और उसके पैर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई हैं।’ सुत्रों ने जानकारी दी।
‘उसके सीने में की पाईप लगाए हैं जिससे उसके फेंफड़ों को काम करने में मदद मिलती रहे। उसके फेंफड़ों से रक्तस्राव हो रहा है। सिर की चोट से ज्यादा उसकी हड्डियों के टूटने और फेंफड़ों की चोट ने उसकी हालत चिंताजनक बना दी है।’ सुत्रों ने बताया।
‘उसका ब्लड प्रेशर कम-ज्यादा हो रहा है। वह मदद के बिना सांस भी नहीं ले पा रही।’ उन्होंने बताया।
जब यह दुर्घटना हुई उस समय बलात्कार पीड़िता अपने वकील और एक चाची एवं मासी के साथ थी फतेहपुर से रायबरेली अपने चाचा से मिलने जा रही थी जो रायबरेली की जेल में बंद है।
दुर्घटना की जांच के बीच में सीबीआई द्वारा जांच करवाएं जाने की मांग उठ रही है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, बातें बढ़ रही हैं। कुछ का कहना है कि गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मारी जबकि अन्य लोगों का कहना है कि ट्रक एक जगह पर खड़ा था, कार उसमें आ कर टकराई।
माखी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उन्नाव की युवती ने वर्ष 2017 में चार बार विधायक रहे बीजेपी के कुलदीप सेंगर जो उत्तरप्रदेश सदन में बेनगारू का प्रतिनिधित्व करते हैं, पर अपने घर में बलात्कार का
इल्जाम लगाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर युवती के आत्मदाह का प्रयास करने के बाद यह केस सुर्खियों में आया।
इस सबके बीच में कांग्रेस की जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी से कहा कि इतना सब होने के बावजूद भी विधायक अब तक बीजेपी पार्टी में क्यों है? उन्होंने ट्वीटर पर पूछा कि ‘कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को हम सुरक्षा क्यों देते हैं और उसे इतनी राजनीतिक शक्ति संरक्षण क्यों दे रखा है? उसे इतनी आज़ादी दे रखी है कि अब पीडितों को अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।’
एफाईआर से साफ पता लगता है कि पीड़ित परिवार को धमकियां दी गई हैं जिससे पूरा परिवार भयभीत हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर यहां तक कहा कि इसमें ‘पोसीबलिटी ऑफ प्लांड मर्डर’ तक की आशंका लग रही है।