खबर लहरिया टीकमगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला में बिना व्यवस्था के कैसे पढ़े बच्चे?

शासकीय प्राथमिक शाला में बिना व्यवस्था के कैसे पढ़े बच्चे?

कैसे पढ़े बच्चे? जिला टीकमगढ़ ब्लॉक टीकमगढ़ गाँव सूरजपुर टीचर व बच्चो रसोई का कहना है की जब से स्कूल बना है आज 30साल हो चुका है पर अभी तक कोई व्यवस्था नही हुई है बिजली नही है हैंडपम्प नही ।है और बाउन्डरी नही है 1 किलो मीटर दूर से जाते है बच्चे बार बार पानी भरने और गर्मी से ठीक से नही बैठते स्कूल मे बच्चे तो पढाई पर काफी असर हो रहा है बाउन्डरी नही है तो जानवर गन्दगी फैलाते है और गाँव के बच्चो के मारे खेल नही पाते है