जिला ललितपुर, ब्लॉक बिरधा, गांव बंसा पिपरिया के लोगों का कहना है कि उनके गाँव में नाली नहीं बनी है। नाली ना होने की वजह से स्कूल के पास ही गन्दा पानी जमा हो जाता है। लोगों ने कई बार नाली बनवाने की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गंदगी की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे हाथों में जूता-चप्पल लेकर जाते हैं तब जाकर वह स्कूल पहुंच पाते हैं। सभी को बदबू और मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कहते हैं कि उनका इलाका पिछड़ा हुआ है। गंदगी की वजह से कहीं भी जाने में परेशानी होती है। जो भी प्रधान बनते हैं वह कहते हैं कि गाँव में नाली का निर्माण हो जाएगा पर कुछ नहीं हुआ।स्कूल के अध्यपक का कहना है कि स्कूल के आस-पास गंदगी और पानी के जमाव की समस्या को लेकर उन्होंने प्रधान को भी बोला और विभाग को पत्र भी लिखकर दिया। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसकी वजह से वह लोग बहुत परेशान हैं।
ये भी देखें :
लॉकडाउन में ग्रामीण स्तर पर बच्चों की पढ़ाई की स्थिति, समस्याएं और क्या थी रुकावटें?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)