खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा में वृक्षारोपण तो हो रहा है लेकिन वृक्ष जीवित नहीं रहते

महोबा में वृक्षारोपण तो हो रहा है लेकिन वृक्ष जीवित नहीं रहते

वृक्षारोपण: हर साल सरकार के तरफ से लाखों पर लगाए जा रहे हैं पर क्या उनको पलट के भी देखा जा रहा है या नहीं यह तो सोचने वाली बात है लोगों का कहना है कि सरकार वृक्षारोपण करके फोटो खींचा लेती है फिर बात के ध्यान नहीं देती है कि पेड़ कहां गए अगर वृक्षारोपण कराया जा रहा है

तो उनको पानी और जानवरों से भी बचाया जाए ताकि वह जीवित रखें कुछ यह भी लोग उनका कहना है कि अगर वृक्ष हैं तो जीवन है वृक्ष नहीं है तो जीवन नहीं है वृक्षों से बहुत सारा ऑक्सीजन मिलता है और बारिश भी हो रही है वृक्षों की भरपाई भला ही सरकार का जो मैं कर रही है

अगर हकीकत देखा जाए तो नहीं है ऐसे होते हैं पर एक भी तैयार नहीं होते हैं इससे पहले वृक्षों को देखभाल की बहुत जरूरी है फिर पौधे लगवाए और उसमें भी जिस विभाग के तहत लगते हैं विभाग को भी दंडित की जाए कि पिछले साल के जो लगवाए गए थे वह क्यों नहीं है इस तरह से तैयार हो पाएंगे ना कि लक्ष्य पूरा करने से नहीं हो पाएंगे जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कुलपहाड़ के लोगों से बात है तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड