पेड़ो के पिता भय्याराम चित्रकूट जिले के ब्लाक कर्वी गांव भरतपुर के भय्या राम यादव जिनकी उर्म लगभग 50 साल है भरत वन मे 2007 मे उन्होंने 40 पेड़ लगाए थे लगातार मेहनत करी पानी की सुविधा भी नहीं गांव से घडो मे भर कर पानी लाते थे और पैधे को पानी देते थे आज 40 पेड़ से बढ कर 40 हजार पेड़ हो गए लेकिन भैय्या राम ने बताया की अगर प्रसाशन से कोई सहयोग मिलता और पानी की व्यवस्था हो जाती तो 40 हजार पेढ से 40 लाख कर लू मेरा जीवन इन्हीं पेड़ के लिए है और मेरे बीवी और बच्चों के मरने के बाद मैने इन पेड़ को ही बच्चों की तरह पाला है जीवन के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं जिससे खुली सांस ले सकते है पार्वरण सही रहेगा बारिश अच्छी होगी