टीकमगढ़ जिले की ब्लॉक जतारा के ग्राम पंचायत वीर ऊ गांव के रहने वाले किसान अनूप यादव का कहना है कि उनके गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं। उनका कहना है कि लिधौरा विद्युत विभाग ओआईसी से आए रविंद्र जैन जले ट्रांसफार्मर को लेकर चले गए थे। लेकिन वह अभी तक नया ट्रांसफार्मर लगाने नहीं आये हैं।
इसे भी पढ़ो : ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबा पुछी गांव
ट्रांसफॉर्मर के जलने से बिजली चली गई है, जिसकी वजह से लोग सिंचाई भी नहीं कर पा रहे। सिंचाई करने में जिस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, उसके लिए बिजली की ज़रूरत होती है। वह कहते हैं कि खेती से ही उनकी आजीविका चलती है। उन्होंने कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी की। 181 नंबर पर भी शिकायत की। लेकिन ना तो उनकी बात सुनी गई और ना ही नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया।
वह कहते हैं कि उनकी बस यही मांग है कि अधिकारी जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाए ताकि वह खेती कर सकें। इस मामले में विद्युत विभाग लिधौरा ओआईसी के रविंद्र जैन का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उच्च अधिकारियों को सूचित भी कर दिया गया है। जैसे ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाएगा, वैसे ही जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ो :पन्ना: 20 दिनों से फुका ट्रांसफार्मर, प्रशासन का कोई ध्यान नहीं
लेकिन ट्रांसफॉर्मर को खराब हुए 20 दिन के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं मिला, अजीब बात है। इतने बड़े विद्दुत विभाग के पास ट्रांसफॉर्मर ही नहीं है और ना ही वह इतने समय मे उसका कोई इंतज़ाम कर पाई है। क्या अधिकारियों के आश्वासन से किसान खेती कर लेगा? क्या इससे उसके परिवार का भरन-पोषण हो जाएगा?