Train Accidents: एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की भाजपा सरकार ने साल 2014 से अब तक रेलवे को 1,78,012 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसका मतलब है कि हर साल औसतन 17,801 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह बजट साल 2014 से पहले की तुलना में ढाई गुना ज्यादा है। 2004 से 2014 के बीच रेलवे के लिए 70,273 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। इसके बाद भी रेल हादसे होना बड़ी चिंता का विषय है। पटरियों के सुधार और मरम्मत पर वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2023 के बीच हर साल औसतन 10,201 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया जबकि, वित्त वर्ष 2005 से वित्त वर्ष 2014 के बीच हर साल औसतन 4,702 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
ये भी देखें –
भारत में होने वाले ट्रेन हादसों की जानें वजह, ज़िम्मेदार कौन?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’