ठंड और कोहरे ने वायु प्रदूषण के स्तर को और खराब कर दिया है। वायु प्रदूषण के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। जिसके चलते वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार नही हो रहा है। जबकि प्रशासन लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रयास कर रहा है मगर बावजूद इसके प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मामले में वाराणसी देशभर में दसवें नंबर पर रहा।
बुधवार यानी 9 दिसंबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया गया। बनारस में सर्वाधिक प्रदूषित इलाका लंका का रहा। वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ 360 इंडेक्स के साथ चौथे नंबर पर रही। पांचवें नंबर पर मड़ियाहू (जौनपुर) 353, छठवें नंबर पर गाजियाबाद 349 और आठवें नंबर पर जौनपुर का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया।
वायु प्रदूषण के कारण तेजी से फ़ैल सकता है कोरोना वायरस
वायु प्रदूषण के कारण कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलने की दर तेज हो सकती है, क्योंकि इसके चलते छींकने और खांसने के मामले बढ़ जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी में हवा में नमी अधिक होती है। इससे प्रदूषण के कण आम लोगों के फेफड़ों पर असर डालेंगे। यह स्थिति कोरोना के सामान्य मरीजों को भी गंभीर अवस्था में ला सकती है।
शहरों में लगी फैक्ट्रियां और धूल बढ़ा रही प्रदूषण
शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में संचालित हो रही फैक्ट्रियां और सड़कों से उड़ने वाली धूल से वायु प्रदूषण बढ़ता है। सड़कों से उड़ने वाली धूल सामान्य लोगों को भी सांस की बीमारियों से पीड़ित करने के लिए काफी है। जहाँ फैक्ट्री लगी होतो है उस क्षेत्र से निकलने वाली बदबू भी दिन भर लोगों को परेशान करती है। इस कोरोना काल में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के दिनों में वायु प्रदूषण से फेफड़े और दिल को अधिक नुकसान पहुंचता है। जबकि दिल और सांस संबंधी तकलीफों से जूझ रहे लोगों को कोरोना वायरस का खतरा अधिक रहता है। अगर लापरवाही बरतते हैं, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।
वायु प्रदूषण से कैसे बचाव करें?
वायु प्रदुषण से सुरक्षित रखने का सबसे कारगर उपाय है की रोजाना गर्म पानी का भांप जरूर लें। यह सर्दी-खांसी को भगाने का रामबाण उपाय है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क अनिवार्य है। इससे हवा में व्याप्त विषैले कण सांसों के माध्यम से शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अगर ज्यादा जरूरत नहीं है, तो घर से बाहर न निकलें। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का सबसे सरल तरीका है। ये नियमित रूप से प्रयोग में लाने वाली बातें हैं अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श लेना बहुत जरुरी है।