इस बार के छठ पूजा में हर जगह लोगों के मन में बहुत उल्लास और उमंग नजर आ रही है, इसी के साथ हम आपके लिए लेकर आ रहे है भौजीहुड का स्पेशल काउंट डाउन शो। जिसमें होंगे छठ त्यौहार के टॉप 5 गाने जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ क्यूँकि इस बार भोजपुरी पंचतड़का 13 नवंबर शनिवार की जगह आएगा, 10 नवंबर को छठ पर्व के दिन।
ये भी देखें –
छठ की शुरुआत भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीतों के साथ सुनिए भोजपुरी काउंट डाउन शो
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)