एक महिला ने कहा कि जब 250 रूपये किलो चिकन, 600 रूपये किलो मटन ,पनीर 300 ,मशरूम हजार रूपये तक की कीमत का खा सकते हैं तो टमाटर 25-50 रूपये पाव क्यों नहीं खा सकते?
Tomato Price : भारत के कई जिलों में टमाटर के दाम पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रहे हैं। 15 से 20 रूपये किलो बिकने वाले टमाटर कुछ जगहों पर 100 से 120 रूपये तक किलो की कीमत पर बिक हैं। टमाटर के अलावा अदरक के दाम भी काफी समय से ज़्यादा है और वह 70 से 80 रूपये पाव की कीमत पर बेचे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Tomato Rate : 100 रूपये प्रतिकिलो के रेट से बिक रहे टमाटर, जानें कहां क्या है कीमत
टमाटर के दाम पर सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना
ललितपुर जिले के महरौनी कस्बे के इंद्रा चौराहा के सब्ज़ी विक्रेता आरिफ ने बताया, हर साल इस समय कुछ सब्ज़ियां महंगी हो जाती हैं लेकिन इतनी महंगाई नहीं होती। टमाटर ज़्यादा से ज़्यादा 40 रूपये किलो हो जाता है और अदरक 20 से 25 रूपये पाव। वह कहते हैं कि टमाटर और अदरक के ज़्यादा महंगा होने का कारण यह भी है कि ये ज़्यादा शादियों में जा रही है और मंडी में नहीं बच रही। जिन लोगों ने स्टॉक करके रखा है, वो महंगा बेच रहे हैं।
मेहरौली के ही मडावरा रोड पर सब्ज़ी की दुकान लगाने वाले शक्की बाबा का कहना है कि अदरक और टमाटर के दाम मौसम की मार के वजह से बढ़े हैं। कभी बहुत गर्मी तो कभी बारिश। लोकल के टमाटर और अदरक सड़ गए हैं और ये बाहर से आ रहे हैं।
आगे कहा कि बड़े व्यापारी ट्रक लोड करके सब्ज़ी मंगवाते हैं तो वह तो सब वसूल करेंगे ही। वह 20 सालों से सब्ज़ी बेच रहे हैं और पर चीज़ों पर इतनी महंगाई कभी नहीं हुई। पहले दिन-भर में 30 से 40 ग्राहक आ जाते थे लेकिन अब तक तो 5 ग्राहकों का आना भी मुश्किल होता है। कुछ भी हो उन्हें सब्ज़ी ज़रूर से रखनी पड़ती है क्योंकि अगर नहीं रखेंगे तो ग्राहक लौट जाते हैं और सब्ज़ी भी नहीं बिकती।
महिला सब्ज़ी विक्रेताओं में रानू और चांदनी का कहना था कि उन्हें खुद टमाटर 80 रूपये किलो मिल रहा है और वह इसे 100 रूपये किलो बेच रहे हैं। जो ग्राहक चार-पांच किलो खरीदते थे, वह अब एक किलो या पाव भी ही ले रहे हैं। यह भी कहा कि जब टमाटर सस्ते होते हैं तो कई बार उन्हें अच्छे-अच्छे टमाटर जानवरों को डालने पड़ते हैं।
वहीं एक दिया नाम की महिला ने कहा कि जब 250 रूपये किलो चिकन, 600 रूपये किलो मटन ,पनीर 300 ,मशरूम हजार रूपये तक की कीमत का खा सकते हैं तो टमाटर 25-50 रूपये पाव क्यों नहीं खा सकते? खाना है तो खाएंगे, कम स्तेमाल करेंगे।
बता दें, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि टमाटर के दाम कुछ समय तक ज़्यादा ही रहेंगे।
इस खबर की रिपोर्टिंग नाज़नी रिज़वी द्वारा की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’