जिला वाराणसी नगर क्षेत्र नदेशर के इलाहाबाद बैक और पोस्ट आफिस पर केन्द्र सरकार से अपनी मागो कामचारी विरोध नीतियों व लम्बित मांगो को घोर उदासीनता के विरोध में अधिसंख्य कर्मचारी परिसोघो सी सी जी इ डब्लु दारा आहूत दिनाक 8.1.2010.को सुबह से हरताल पर बैठे हैं अनिल सिह मण्डलीय सचिव यूनियन के बसन्त लाल मण्डलीय सचिव नेशनल यूनिय रजनीकात राय सुबाष शाह मण्डलीय सचिव यह लोगो का कहना है कि हम लोगो ने केन्द्र सरकार से लगभग दस साल से अपनी मागो को लेकर पत्र लिखा और आज भारत बंद है
और हमलोगो ने हरताल पर बैठे हैं और हम चाहते हैं कि पुरानी पेशन को लागु किया जाय और नई पेशन को बन्द किया जाय और कमचारी भरती कम होने से हम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जो महंगाई को कम किया जाये और बडते अत्या चार बडता जारहा है और हम लोगो का वेतन वृद्धि बडाई जाये और हर वकत सरकार कहती है कि बैक घोटाला हुआ है लेकिन यह बैक मे कोई घोटाला नहीं हुआ सरकार हम लोगो को परेशानी कर रही है8 जनवरी को भारत रहेगा बंद! जानिए क्या है वजह?
और हम लोगो की मागे नहीं पुरा हुआ तो अभी तो एक दिन धरना पर बैठे हैं लेकिन आगे तो पुरी नही हुआ तो एक से दोहपता तक हरताल होसकता है और हम लोगो को अभी जो केन्द्र सरकार रणनीतिया बना रही है वह ठीक नहीं है सभी लोग डाक घर के कर्मचारी धरने पर बैठे है और इन लोगो की मांग है की इनको सरकार के तरफ से सुविधा चाहिए जैसे कम्प्यूटर सही हो इंटरनेट सही हो और अच्छी सुविधा होनी चाहिए ताकि जनता को हम सभी सुविधा दे पाए आज भारत बंद है इस लिए हम सभी कर्मचारी बैठे है धरने पर, हम सभी चाहते है की हम सभी का मांग पूरी हो ताकि हम सब लोग अच्छे से नियम अनुसार काम कर सके और अच्छी सुविधा दे सके लोगो को