टीकमगढ़ जिले के थाना छेत्र जतारा के अंतर्गत गाँव मुहारा में 28 वर्षीय महिला का जतारा के सामुदायिक केंद्र में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में जब हमने परिजनों से बात की तो उनका आरोप है घटना 17 फरवरी 2021 की है और उनका कहना है कि महिला की रात में तबीयत बिगड़ने लगी थी तो रात में ही घर पर डिलीवरी करवा दी थी। लेकिन फिर ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण परिवार वालों को उसे जतारा सामुदायिक केंद्र में ले जाना पड़ा।
वहां पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और दवा भी दे दी। फिर रात में तीन-चार बजे के करीब जब महिला की ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो फिर उसके पति ने पूरे सामुदायिक केंद्र में डॉक्टरों ढूंढ डाला लेकिन वहां पर कोई नर्स थी और ना ही कोई डॉक्टर मिले।
परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण और डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है और अगर समय पर नर्स या डॉक्टर मिल जाते और महिला को देख लेते तो शायद उसकी जान बच जाती।