खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: ब्याज से कर्ज उठाकर बनवा रहे हैं शौचालय

टीकमगढ़: ब्याज से कर्ज उठाकर बनवा रहे हैं शौचालय

गाँव माडूमर

मुद्दा लोगों के शौचालय के पैसे नहीं आए

गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोगों के शौचालय बन गये हैं पर पैसै नहीं आये पहले सैक्टरी ने बोला था कि आप लोग शौचालय बना लो हम लोगों शौचालय बनवा लिये अब पैसै कि बोलते हैं तो कि आप लोगों के लिस्ट नाम नहीं पैसे नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं जैसे लोगों ने किसी से ब्याज पर उठा के शौचालय बनाये है जैसे भूरी बाई ने बताया है कि शौचालय को बने दो साल सैक्टरी ने बोला था कि शौचालय बना लो और हमनें भी मना किया था जब शौचालय बना लिया तोअब पैसों की बोलते हैं तो अब कहते हैं कि आप लोगों के लिस्ट में नाम नहीं है हरीशचंद राय पद सरपंच माडूमर इनका कहना है कि उन लोगों के शौचालय पैसै इसलिए नहीं होगें कि तो उनका नाम पात्रता सूची में नाम नहीं होगें पात्रता सूची में नाम होगें तो उनके पैसै आ जाएंगे अगर उन लोगों ने बनवा लिये होगें या किसी के कहने से बनाये जब उनका नाम पात्रता सूची में आ जाएंगे तो उनको लाभ मिल जायेगा