टीकमगढ़ जिले के थाना बल्देवगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव राजनगर में मंगलवार की बीती रात यानी 13 अक्टूबर को चोरी का मामला सामने आया है। गांव राजनगर के रहने वाले कृपाराम यादव ने बताया कि 12 तारीख को वह खाना खाकर सो गए थे। जब सुबह उठकर देखा तो घर के सारे गेट खुले थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस बारे में गांव वालों को बताया और अपने बड़े भाई को भी फोन किया। चोरी की जानकारी बल्देवगढ़ थाने में भी दी गयी।
वह बताते हैं कि उनके तीनों भाइयों के घरों में चोरी हुई है।। बड़े भाई के घर से सोना-चांदी और 20 हज़ार रुपये, उनके घर से दो तोला सोना और छोटे भाई के घर से सोने-चांदी के गहने और 40 हज़ार रुपये चुराए गए हैं। वह कहते हैं उन सब भाइयों का लगभग चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
ये भी देखें :
बांदा : 6 महीने बाद चोरी के मामले की जाँच के लिए पहुंची पुलिस
गांव राजनगर की रहने वाली पानवाई यादव ने बताया है कि वह तो टीकमगढ़ में रहती हैं। उनके दोनों देवर और सास-ससुर यहीं घर पर रहते हैं। घरवालों से उन्हें चोरी के बारे में पता चला। भुवनवाई यादव की बताया है कि उनका तो पूरा घर बर्बाद हो गया। हमारी किसी से बुराई नहीं है लेकिन पता नहीं किसने चोरी की है।
इस मामले में थाना बल्देवगढ़ के उपनिरीक्षक जयेन्द्र गोयल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें :
LIVE चित्रकूट: पक्के मकान में सेंध फोड़कर हुई चोरी, जीवन भर की पूँजी ले गए चोर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)