टीकमगढ़ जिले के खारगर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला रास्ता खराब है। रास्ता सही न होने की वजह से राहगीरों को समस्याएं हो रही हैं। गांव फुटेर के जानकी प्रसाद के अनुसार तकरीबन 2 किलोमीटर का रास्ता जर्जर पड़ा हुआ है।
रेलवे स्टेशन तक पहुँचने का एक ही मुख्य रास्ता है। वहां भी गड्ढे बने हुए हैं। अगर किसी को इलाहबाद, छतरपुर, दिल्ली या महोबा जाना होता है तो वह भी इसी रास्ते से जाते हैं। रास्ता इतना खराब है कि टैक्सी फंस जाती है, बाइक गिर जाती है। कई बार लोगो को भी चोटें लग जाती है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी और कहा गया कि मुख्य रास्ता बनवा दिया जाए।
ये भी देखें – छत्तरपुर: दलित बस्ती में सड़क न होने से हर दिन रहता है जान-माल का खतरा
बल्देवगढ़ के एसडीएम संजय जैन से खबर लहरिया ने सड़क की समस्या को लेकर बात की। उनके अनुसार, खराब सड़क की वजह से होती असुविधाओं को लेकर खरगारपुर विधानसभा के विधायक राहुल लोधी द्वारा सड़क बनवाने का प्रस्ताव शासन तक पहुंचाया गया था। दो करोड़ के लागत की स्वीकृति भी मिल गयी थी। सीसी रोड बनवाने की जल्द से जल्द कोशिश की जायेगी ताकि लोगों को परेशानी न हो।
ये भी देखें – नाली और RCC की जर्जर हालत, सड़क पर भर जाता है पानी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें