खबर लहरिया जिला टीकमगढ़: राशन कार्ड है, फिर भी नहीं मिला राशन

टीकमगढ़: राशन कार्ड है, फिर भी नहीं मिला राशन

टीकमगढ़ जिले के गांव वीर ऊ खबर की खबर देखा जा रहा है वीर ऊ गांव के लोगों ने हम लोगों के अंतोदय के राशन कार्ड हैं लेकिन हम लोगों को राशन नहीं मिलता है राशन तो दे कि राशन कार्ड क्यों बने 10-15 साल हो गए हैं और कुछ साल तो तक मिलता रहा लेकिन किसी 2017 से किसी लोगों को 2018 से नहीं मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं राशन ना मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती हैं जैसे की मिट्टी का तेल और चांवल दुकान से मोल लेना पड़ता है क्यों हम लोग सभी लोग मजदूर है परदेश जाते हैं |

पलायन करने फिर अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं और कुछ लोग तो खाने के लिए कुछ भी नहीं है और राशन की ही आश लगाये बैठे रहते हैं लेकिन हम लोगों की कोई भी नहीं सुन रहा है इन लोगों का कहना है की लगभग यहां पर 60-70 लोग के जिनके अंतोदय की राशन कार्ड हैं और राशन नहीं मिलता है और कई बार सरपंच से गिरिडीह से भी उबला है कि हम लोगों को राशन क्यों नहीं मिलता है तो सरपंच से बोलते हैं तो सरपंच कहते हैं कि सेक्रेटरी के पास जाओ सेक्रेटरी से बोलते हैं तो कहते हैं कि तहसीलदार तहसीलदार से बोलते हैं तो कहते हैं कि पटवारी के पास जाओ इसलिए अब तो हम कही भी जाते हैं हार गये है सभी लोग से और अधिकारियों से सुरेंद्र सिंह यादव मतलब पद सहायक राशन वितरण करते हैं उनका कहना है कि हमारे यहां पर जितने भी राशन कार्ड धारी हैं उन सभी लोगों को राशन दिया जाता है |

लगभग 475 लोगों को राशन में दिया जाता है और जिन लोगों की आप बोल रही हैं कि तो उनको इसलिए नहीं मिलता है क्योंकि हमके कार्ड डिलीट हो गई है हम लोग मशीन में चेक करते हैं तो डिलीट बताते हैं इसलिए उनको राशन नहीं दिया जाता है काफी दिनों से उनको राशन नहीं मिलता है जैसे ही उनकी कार्ड सही हो जाएंगे उनको राशन दिया जाएगा समिति लिधौरा कोटेदार नीरज प्रजापति ने बताया है कि 2014 में अनिल गुप्ता तहसीलदार थे |

लिधौरा तहसील में तो उन्होंने सर्वे करके जांच करके 250 नाम काट दिये गये थे और कलेक्टर सर का कल ऑर्डर आया था कि जो लोग कार्ड धारी नहीं है उनके लिए गांव में जाकर घर घर उनके आधार कार्ड का सर्वे करो जिससे उन लोगों को राशन प्राप्त हो वहां हरिजन बस्ती में लगभग 300 लोगों को राशन मिलता है और जिन लोगों के नाम कटे हुए हैं डेढ़ सौ लोग हैं